एएनआई पत्रकार हत्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिली साध्वी निरंजन ज्योति

फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रही साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भेंट कर उन्हें लोकसभा क्षेत्र फ़तेहपुर की प्राथमिक समस्याओं से अवगत कराने के साथ जहानाबाद, खखरेडू और बहुआ को तहसील बनाने की मांग की।वहीं क्षेत्र में ANI पत्रकार की हत्या के दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने की माँग की।अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा अपने बयानों और कार्यों के लिए सुर्खियों मे रहने वाली पूर्व सांसद हमेशा से पत्रकार हितों को लेकर तत्पर रहीं है। सभी माँगों पर यथोचित कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री ने आश्वासित किया।इस मौके पर राजेन्द्र निषाद,मधुराज विश्वकर्मा,योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।