रील बनाने के चक्कर में युवक की चली गई जान, गंगा में डूबने से हो गई मौत

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय गंगा घाट पर शुक्रवार को दोस्तों के साथ गंगा में रील बनाने के जुनून में स्नान करने के दौरान राजू गुप्ता नामक युवक गंगा के बीच धारा में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानिय गोताखोरों के खोजने के बाद भी पता नहीं चलने पर एनडीआरएफ की टीम युवक को खोजने के लिए सुबह से ही गंगा में जुटी हुई है।


आपको बता दें कि रील बनाने का जुनून इस कदर सर पर हावी हो रहा है कि लोगों की जान भी चली जा रही है। ताजा मामला जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मजीदहा अगस्तीपुर गांव के निवासी राजू गुप्ता पुत्र प्रकाश गुप्ता शुक्रवार को दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए गंगा में नहा रहा था तभी उसके दो मित्र घाट पर उसका वीडियो बना रहे थे इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह उसमें डूब गया यह घटना देखने के बाद रील बना रहे उसके मित्र गंगा घाट से फरार हो गए और अभी तक पुलिस उन्हें खोज रही है। लेकिन वह अभी भी फरार चल रहे हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस भी स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से देर शाम होने के कारण खोजने में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाया। शनिवार को सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे हुए युवक को खोजने में जुटी हुई है। अभी तक उसका कहीं अता-पता नहीं चल पाया ।

इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि स्नान करते समय एक राजू गुप्ता नामक 28 वर्षीय युवक गंगा में डूब गया है। स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन की गई लेकिन नहीं पता चला तो एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है खोजने का कार्य किया जा रहा है।