युवती की फोटो खींचने व मोबाइल तोडने में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

संकिसा: मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पमरखिरिया निवासी उपेन्द्र यादव की पुत्री राधा ने गांव के ही प्रवेश,पवन पुत्रगण जोगेंद्र तथा भंवर पाल पुत्र राम सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 26 अक्टूबर को प्रवेश ने हमारी फोटो खींची जब मैंने विरोध किया तो हमारे साथ गाली गलौज किया और हमारा मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। अगले दिन सुबह 10 बजे प्रवेश का भाई पवन हमारे दरवाजे पर आया और फोटो वायरल करने की धमकी दी तथा भंवर पाल ने गाली गलौज करते हुए हमारे भाई व हमे जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच पड़ताल शुरु कर दी।