कड़ाके की ठंड में शमसाबाद नगर पंचायत का राहत अभियान, सौ से अधिक स्थानों पर जल रहे अलाव

17 दिसंबर से लगातार जारी व्यवस्था, नगर के हर मोहल्ले और चौराहे पर पहुंचाई जा रही राहत

र्रुखाबाद शमसाबाद।कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शमसाबाद नगर पंचायत द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर भर में अलाव जलाने का व्यापक अभियान लगातार जारी है। नगर पंचायत की ओर से 17 दिसंबर से शुरू किए गए इस अभियान के तहत बीते तीन दिनों से नगर के लगभग एक सैकड़ा स्थानों पर नियमित रूप से सुबह और शाम अलाव जलाए जा रहे हैं, जिससे गरीब, मजदूर, राहगीर, रिक्शा चालक और जरूरतमंद लोग सर्दी से राहत पा रहे हैं।नगर पंचायत प्रशासन के अनुसार अलाव जलाने की व्यवस्था नगर के प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, टैम्पो व बस स्टैंड, थाना परिसर सहित सभी प्रमुख मोहल्लों और संपर्क मार्गों पर की गई है। मेन चौराहा, वाल्मीकि मंदिर के पास, पीएनबी बैंक के निकट, गंगा रोड अमर सिंह फड़ के पास, थाना शमसाबाद, मोहल्ला गढ़ी बैक स्टैंड, गंगा रोड टैम्पो स्टैंड मुमीय को चक्की के पास, बाजार कला में रानी गिंडर के समीप, चौमने महादेव मंदिर का अस्थायी रैन बसेरा, दलमीर खां मस्जिद के पास, दिल्लूशाह चौराहा, मीराद खां के घर के पास, भोला बाग, अलेपुर, मुबारकपुर, सिकंदरपुर, ईयादपुर यमरई, काजीटोला, यदवाड़ा, जटपुरा, करै, चौखंडा, इमली दरवाजा और शुमरी महादेव सहित अनेक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।नगर पंचायत के कर्मचारियों को सुबह और शाम दोनों समय अलाव जलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष जोहाशाह फारूकी के निर्देश पर कर्मचारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि किसी भी क्षेत्र किया जहां भी आवश्यकता हो, वहां तुरंत अलाव की व्यवस्था की जाए।नगर पंचायत अध्यक्ष के मीडिया प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में लगभग सौ स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जल रहे हैं, इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि नगर में अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाने से पहले लोगों को स्वयं नगर में घूमकर स्थिति देखनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर पंचायत सभी मोहल्लों में अलाव जलवा रही है।उन्होंने आगे बताया कि लकड़ी की आपूर्ति भी सुचारु रूप से की जा रही है। किसी भी स्थान से अलाव जलाने की सूचना मिलने पर नगर पंचायत के कर्मचारी मात्र 10 मिनट के भीतर लकड़ी पहुंचाने का कार्य करते हैं। ठंड के इस मौसम में राहत कार्यों पर राजनीति करना उचित नहीं है।नगरवासियों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा चलाई जा रही यह पहल सराहनीय है। अलाव जलने से खासकर रात और तड़के सुबह के समय लोगों को ठंड से काफी राहत मिल रही है। नगर पंचायत प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि ठंड के पूरे मौसम में यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर अलाव की संख्या और बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से परेशान न हो।