आकाशीय बिजली से 34 बकरियों की मृत्यु,चरवाहों ने भाग कर बचाई जान

संकिसा ।आकाशीय बिजली गिरने से 34 बकरा बकरियों की मृत्यु हो गई और चरवाहों ने वहां से भाग अपनी अपनी जान बचाई।
रविवार को मेरापुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुरार मौजा के गांव गनेशपुर निवासी करन सिंह यादव पुत्र अजय सिंह व सतीश चंद्र पुत्र प्रेम सिंह यादव अपने अपने बकरा बकरियों को घर से एक साथ गांव गिलौंदा की तरफ खेतों में घास चुंगने गए थे रविवार शाम तेज हवा के साथ पानी बरसने लगा पानी से बचने के लिए उक्त दोनों लोगों ने गिलौंदा निवासी रामसहाय के खेत में खड़े पीपल के पेड़ के नीचे बकरा बकरियों को खड़ा कर दिया।और चरवाहे करन सिंह यादव व सतीश चंद्र यादव वहीं करीब 20 कदम दूरी पर खड़े एक शीशम के पेड़ के नीचे दोनों लोग स्वयं खड़े हो गए जब तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली बकरा बकरियों के ऊपर गिरी तो वह लोग घबरा गए और वहां से अपनी अपनी जान बचाकर गांव कुरार की तरफ भागकर एक समर के कमरे पास छिप गए जब पानी कम हुआ तब यह लोग वापस पीपल के पेड़ के नीचे पहुंचे तो सभी 34 बकरा बकरियां मृत पड़ी थीं और उन्हें कुत्ते नोंच रहे थे। जब इसकी भनक गांव वालों को लगी तो
मौके पर काफी भीड़ लग गई।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजयवीर यादव ने मौके पर पहुंच कर क्षेत्रीय लेखापाल सौरभ यादव को सूचना दी। लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर आंकलन किया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजयवीर सिंह यादव ने बताया कि करन सिंह के 17 व सतीश चंद्र के 17 बकरा बकरियों की आकाशीय बिजली से मृत्यु हो गई इससे इन्हें काफी नुकसान हो गया।

मेरापुर थाना प्रभारी ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

वहीं................................................................
संकिसा। तेज पानी बरस रहा था इसी बीच मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव बरमपुरी निवासी नाहर सिंह पुत्र बलधारी की भैंस के ऊपर आकाशीए बिजली गिर गई जिससे भैंस की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
ग्राम प्रधान सुनील कुमार सिसोदिया ने बताया कि नाहर सिंह की भैंस घर से दूर खेत पर लगी समर के पास रोज की तरह बंधी थी।इसी समय आकाशीए बिजली गिरने से भैंस की मृत्यु हो गई।