गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता का द्वितीय चरण काशी विश्वनाथ पब्लिक स्कूल में सोमवार को हुआ

ऊंचाहार,रायबरेली।चिन्मया विद्यालय द्वारा आयोजित गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता का द्वितीय चरण सोमवार 21अक्टूबर को काशी विश्वनाथ पब्लिक स्कूल बहेरवा के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ मौर्य का अभूतपूर्व योगदान व भूमिका रही।इस प्रतियोगिता में चिन्मया विद्यालय,डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,सरस्वती विद्या मंदिर,लिटिल नेस्ट स्कूल ,हरनारायण पब्लिक स्कूल, काशी विश्वनाथ पब्लिक स्कूल और कंपोजिट विद्यालय विकई ने प्रतिभाग किया।इस तरह के आध्यात्मिक आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी का जनमानस में आध्यात्मिक चेतना का संचार करना है।जिसमें चिन्मया विद्यालय अग्रणी रूप से तत्पर है।इसी श्रृंखला में आगामी 27 नवंबर से 30 नवंबर तक विभीषण गीता का आयोजन विश्व प्रमुख चिन्मया मिशन हेड स्वामी स्वरूपानंद जी के द्वारा विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।जिसमें जनपद के समस्त निवासी आमंत्रित हैं।गीता श्लोक वाचन प्रतियोगिता का अंतिम चरण चिन्मया विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।आध्यात्मिक चेतना का संचार छात्रों के जीवन में करने हेतु चिन्मया विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी जी का समस्त जनपद आभार प्रकट करता है।इस दरम्यान काशी विश्वनाथ पब्लिक स्कूल बहेरवा प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार द्विवेदी सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।