ऊंचाहार में सर्राफा व्यवसाई के पुत्र की हत्या पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र सर्राफा व्यवसाई के पुत्र के मामले पुलिस द्वारा घटना का अनावरण 20 अक्टूबर को कर दिया।पुलिस द्वारा किए अनावरण में परिजन सहित व्यापारियों में संशय बरकरार है।व्यापारियों का कहना है कि बेरहमी से चाकुओं से गोद कर मारने वाले जिन दो आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर मामले से इतिश्री कर है।मामले पर पुलिस प्रशासन को और गहनता से जांच करे तो काफी तथ्य सामने आयेगे।सूत्रों की बातों पर यकीन करे तो घटना की स्क्रिप्ट तैयार करने वाला सलाखों से बाहर है।वही सोमवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शोभित कौशल के हत्यारों को सजा दिलाये के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में कहा गया की बीती 18 अक्टूबर को सर्राफा व्यवसाई के पुत्र शोभित कौशल का अपहरण कर लिया गया और उसके बाद 19 अक्टूबर को झाड़ियां में छत विछत अवस्था में उसका शव पाया गया।जबकि शोभित के अपहरण की सूचना उसी दिन पुलिस को दी गई थी। यदि समय रहते पुलिस उचित कार्रवाई करती तो सर्राफा व्यवसाई के पुत्र की जान बच सकती थी। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण सर्राफा व्यवसाई के पुत्र की जान चली गई।पुलिस की निष्क्रियता से नाराज संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियो ने मांग किया कि शोभित के हत्यारो को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाय।पीड़ित परिवार के सदस्यों में किसी एक सदस्य को नौकरी एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा और मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री आवास एवं सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस भी दिलाया जाए।व्यापारियों के साथ आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए और ऐसी पुनरावृति भविष्य में न हो इसके लिए उचित कार्रवाई की जाय।ज्ञापन देने जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, महामंत्री आलोक कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर विजय रस्तोगी, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अतुल गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरबी वैश्य, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा वीरेंद्र अग्रहरि, प्रदेश महासचिव सुधीर गुप्ता, संदीप जैन,अभिलाष चंद्र कौशल, अमर चंद्र गुप्ता, हरिश्चंद्र जायसवाल, मुकेश अग्रहरि, राहुल वैश्य, आशीष कुमार गुप्ता, वीके गुप्ता, नरेंद्र कुमार गुप्ता, मधुरेंद्र वैश्य,वीएन गुप्ता, आशुतोष सहित तमाम वैश्य समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।