1600 मीटर दौड़ में एहसान रहा अव्वल, खेलों से जुड़कर फिट रहने का दिलाया संकल्प

बिनौली। रविवार को बिनौली में न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल के खेल मैदान में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील वत्स और अमित धामा ने रिबन काटकर किया और कहा कि युवाओं को फिटनेस से जुड़कर खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। दौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवा धावकों ने अपना दमखम दिखाया और 50 से अधिक युवाओं ने दौड़ में प्रतिभाग किया। 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एहसान ने प्रथम स्थान, आलोक ने द्वितीय स्थान और प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को आयोजकों द्वारा पुरस्कार राशि 5100, 2100 और 1100 का नकद इनाम दिया गया। वहीं नेहरू युवा केन्द्र बागपत से संबद्ध टीएससी यूथ क्लब बिनौली के अध्यक्ष अमीर खान ने युवाओं को प्रेरित किया कि नशे छोड़कर खेलों से जुड़े और फिट इंडिया मुहिम का एंबेसडर बनकर स्वस्थ दिनचर्या अपनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम आयोजन में कोच सुनील कुमार, शुभम चौहान, गोविंदा उर्फ राठा, सलमान दानिश समेत अन्य का योगदान रहा।