श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर देखिए,क्या हुआ आप देख कर हो जाएंगे हैरान....

जम्मू कश्मीर में स्थित फिरोजपुर रेल मंडल के श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर नवरात्रों और दशहरे पर्व पर किए गए थे विशेष इंतजाम श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी श्रद्धालु का स्वागत किया था, सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया की प्रतिदिन लगभग 20 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसमें दो वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच चलती है, और साथ ही कुछ स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई थी। और साथ ही इस 13 दिनों मे वैष्णो देवी मे करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर चार लाख श्रद्धालुओं ने ट्रेन से यात्रा की है। इस दौरान फिरोजपुर मंडल में श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन की एक्स द्वारा किसी भी परकार की एक भी कंप्लेंट देखने को नहीं मिली। रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन निरीक्षण किया जा रहा था और साथ ही हेल्प डेक्स भी लगाई गई थी।