श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर नवरात्रि पर क्या कहां सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी

जम्मू कश्मीर में स्थित फिरोजपुर रेल मंडल के श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर नवरात्रों में किए गए विशेष इंतजाम किये गए है श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी श्रद्धालु का स्वागत करती है, सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया की प्रतिदिन लगभग 20 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसमें दो वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है जो श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली के बीच चलती है। पार्किंग, वेटिंग हॉल, ट्रेनों के आगमन- प्रस्थान हेतु कोच डिस्प्ले बोर्ड, मूत्रालय व शौचालय की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध है।हाई लेवल प्लेटफार्म एवं इसपर शेल्टर की व्यवस्था, 2 फूट ओवर ब्रिज की सुविधा,लिफ्ट एवं एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध लेकिन वर्त्तमान में प्लेटफार्म संख्या 01,के निर्माण कार्य के चलते फिलहाल बंद है।दिव्यांग जनों के लिए रैंप, अलग से वाटर बूथ व शौचालय की सुविधा आरक्षति एवं अनारक्षित टिकट सुविधा के लिए अलग काउंटरों की व्यवस्था के साथ-साथ क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा, एटीवीएम की सुविधा आईआरसीटीसी के माध्यम से रिटायरिंग रूम बुक 6 की सुविधा,खानपान हेतु जलपानगृह, पेयजल हेतु वाटरबूथ तथा वाटर कूलर की सुविधा यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु इन्क्वारी बूथ तथा सहायता एवं सहयोग पटल की सुविधा देश के कोने-कोने से पहुँचने वाले यात्रियों की सुरक्षा कवर करने हेतु लगेज स्कैनिंग मशीन की सुविधा रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। तो वही, बताया गया श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। अगर किसी यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह स्टेशन पर तैनात रेल कर्मचारियों की मदद ले सकता है