नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, अब तक 3 लाख 50 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, अब तक 3 लाख 50 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

नवरात्रि 2024 में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्राइन बोर्ड के सीईओ अतुल गर्ग ने बताया की देश-विदेश से आने वाले भक्त मां वैष्णो देवी के चरणों में शीश नवाकर परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। माता के दिव्य दर्शन पाने को लेकर हर ओर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। अब तक 350 लाख से अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं।

  • देशभर से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां के दरबार में उत्साह से लगा रहे हाजिरी
  • भक्तों के लिए हेलीकाप्टर, केबल कार, रोपवे की सुविधाएं सुचारु मिल रहीं
  • भीड़ प्रबंधन के लिए श्राइन बोर्ड, पुलिस व सीआरपीएफ के जवान रखे हुए हैं नजर

कटड़ा।पवित्र शारदीय नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन पाकर श्रद्धालु स्वयं को धन्य मान रहे हैं। देश-विदेश से आने वाले भक्त मां वैष्णो देवी के चरणों में शीश नवाकर परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।
माता के दिव्य दर्शन पाने को लेकर हर ओर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। कोई पैदल, कोई घोड़ा, पिट्ठू, पालकी का सहारा लेकर तो कोई हेलीकाप्टर, बैटरी कार से मां वैष्णो देवी के चरणों में पहुंच रहे हैं और मन की मुरादें पा रहे हैं।