कटड़ा। नवरात्र के 5 दिनों में ही 2 लाख से अधिक श्रद्धालु माँ वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं

'तेरे दर पे आने को जी चाहता है...', मां वैष्णो के दरबार में उमड़ा सैलाब, सजावट और व्यवस्था कर रही भक्तों को आकर्षित
पवित्र शारदीय नवरात्रों में माँ वैष्णो देवी भवन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। श्राइन बोर्ड सीईओ अतुल गर्ग ने बताया नवरात्र के 5 दिनों में ही 2 लाख से अधिक श्रद्धालु माँ वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं। श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे तमाम दुश्वारियों के बावजूद भी माँ वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।कटड़ा पवित्र शारदीय नवरात्रों में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन पर भक्ति का जन सैलाब उमड़ा हुआ है। देशभर से रोजाना हजारों की संख्या में आ रहे श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के भजन...तेरे दर पे आने को जी चाहता है... सब कुछ लुटाने को जी चाहता है... फुल्ला दा बनाया तेरा हार शेरावालिए... गोदी च बिठा के दे दे प्यार शेरावालिए... आदि गुनगुनाते हुए एक दूसरे का जोश बढ़ाते हुए करीब 13 किलोमीटर लंबी कठिन चढ़ाई पार कर निरंतर मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से यादगार बनी हुई है। क्योंकि एक और पवित्र शारदिय नवरात्रि तो दूसरी ओर मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों की भव्य सजावट। सबसे बड़ी बात मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद जिसको लेकर श्रद्धालु अपने आप को धन्य मान रहे हैं।