" कन्या पूजन के साथ नवरात्र साधना शुरू ,"

दिल्ली 11अक्टूबर:~ब्रह्मलीन सदगुरु श्री राजमाता जी महाराज द्वारा स्थापित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर गोरख पार्क शाहदरा में स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में चल रहे 121वां नवरात्र महोत्सव एवं धर्म सम्मेलन का समापन समारोह विधिवत यज्ञ में आहुतियां अर्पित करते हुए शुरू हुआ।

दरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित नवरात्र महोत्सव के अंतिम चरण दुर्गाष्टमी पर भोर भई दरबार के महापुरुषों द्वारा सर्व मंगल मांगले की वैदिक मंत्रोचारण ध्वनि के साथ यज्ञ में आहुतियां अर्पित करते हुए 121वां नवरात्र महोत्सव एवं धर्म सम्मेलन का समापन समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।इसके बाद दरबार प्रांगढ़ में सुखमनी सेवा ऑर्गेनाइजेशन की रिया कोहली द्वारा स्वामीजी के सान्निध्य में विशाल कन्या पूजन किया गया।कन्याओं के चरण प्रक्षालन,कलाई पर रक्षासूत्र,माथे पर तिलक लगाते हुए सर पर चुनरी ओढ़ाकर दक्षिणा सहित हलवा चने का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।कन्या पूजन के बाद दरबार के मुख्यद्वार पर भंडारा प्रसाद वितरण किया गया जोकि रात्रि भव्य भगवती चौकी के बाद देर रात तक जारी रहेगा।

इस अवसर पर पूर्ण नवरात्र मौन साधनारत स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज का संदेश पढ़कर सुनाया गया कि "कन्या पूजन के साथ नवरात्र साधना सम्पन्न नही होती बल्कि शक्ति रूपेण कन्याओं की सुरक्षा सम्मान की साधना शुरू करने का संदेश देता है नवरात्र कन्या पूजन।मात्र एक दिन कन्या पूजन करने से उद्देश्य की पूर्ति नही होती बल्कि एक दिन की कन्या पूजा संदेश देती है कि हम जिसकी पूजा करे तो उसके आशीर्वाद से प्राप्त बल को महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान में सहयोग करें।

आज शाम पांच बजे गोरख पार्क शाहदरा स्थित दरबार में भव्य भगवती चौकी में स्वामीजी द्वारा जनकल्याण विश्वशांति हेतु रखे गए मौन व्रत संपन्न किया जाएगा।प्रसिद्ध कलाकार कुलदीप सिंह द्वारा भजन प्रस्तुति एवम नृत्य नाटिका कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

राम वोहरा 9278199582