ब्रह्मचारणी साधक का त्याग सयम वैराग्य बढ़ता है

दिल्ली 4अक्तूबर:~121वां नवरात्र महोत्सव एवं धर्म सम्मेलन के दूसरे दिन शाहदरा गोरख पार्क स्थित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में द्वितीय शक्ति स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी का विधिवत पूजन किया गया।

दरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में चल रहे 121वां नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी का विधिवत पूजन अर्चन किया गया।शक्ति के इस स्वरूप से यह शिक्षा मिलती है कि साधक को भगवद मार्ग पर अग्रसर होते हुए भजन चिंतन मनन बढ़ाने की जरूरत होती हैं इसके फलस्वरूप तप त्याग संयम वैराग्य स्वयमेव बढ़ने लगता हैं।जिस साधक का चित्त भगवद कार्य के चिंतन में व्यस्त रहेगा उसकी चिंताएं खुद ब खुद दूर होती चली जायेंगी।ब्रह्मचारिणी मां के एक हाथ में माला तो दूसरे हाथ में कमंडल है जोकि आवश्यकताएं न्यून और अध्यात्म पूर्ण की ओर अग्रसर करती हैं।मंदिर परिसर में आयोजित भगवती चौकी में प्रसिद्ध गायक रवि चंचल द्वारा महामाई का गुणगान किया गया।आकर्षक भेंटे गाकर रवि चंचल ने भक्तों को भावुकता में भाव विभोर कर दिया।भगवान शंकर और महाकाली की नृत्य नाटिका "रण में कूद पड़ी महाकाली" की भेंट पर प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

मंदिर आए हुए भक्तों के लिए अन्नाहार एवम फलाहार भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है।

राम वोहरा 9212315006