केजीएमयू के रवि शंकर रैना को मिला राष्ट्र गौरव सम्मान

जनपद बलिया के अंतर्गत ग्राम मुनछपरा तहसील बैरिया निवासी स्व. केदार नाथ राम के पुत्र रवि शंकर रैना को लखनऊ के राष्ट्रीय पुस्तक मेला में शुक्रवार को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से नवाज़ा गया! रवि शंकर रैना वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में नैदानिक मनोवैज्ञानिक ( टेलीमानस कार्यक्रम) के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं! उनको यह सम्मान मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है! KMCLU लखनऊ व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की भूत पूर्व छात्रा संजना देवी को राष्ट्र गौरव सम्मान व राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में समाज कार्य विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ.शिप्रा शुक्ला और दिल्ली विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के शोधार्थी हरीश कुमार को शिक्षा रत्न सम्मान से नवाज़ा गया! डॉ. शिप्रा शुक्ला ने अपनी पी-एच.डी. की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की! इस अवसर पर विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट व निखिल प्रकाशन आगरा के निदेशक व अध्यक्ष डॉ.मोहन मुरारी शर्मा जी,माधवी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मिथलेश दीक्षित,राष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजक डॉ. हरीतिमा दीक्षित,राष्ट्रीय सुदर्शन समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ एन. के. सिंह व शिक्षाविद आदि उपस्थित रहें! यह सम्मान मिलने पर रैना जी,शिप्रा जी हरीश जी व संजना जी ने माता-पिता व गुरुजनों का आभार व्यक्त किया!