चकिया नगर के कई मिठाई की दुकानों पर एसडीएम का छापा,मचा हड़कंप, शटर गिरकर भाग खड़े हुए दुकानदार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- दुर्गा पूजा त्यौहार को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार लगातार जनपद में मिठाई की दुकानों पर निरीक्षण छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है। खराब सामान और मिठाइयां बेचने वाले दुकानदारों पर एक्शन लिया जा रहा है।

उसी क्रम में गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम के साथ एसडीएम दिव्या ओझा ने नगर के विभिन्न मिठाई की दुकानों के साथ-साथ कई अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की। दुकानों से लेकर उसके किचन तक पहुंच कर बाकायदा निरीक्षण करते हुए जानकारी हासिल किया। निरीक्षण में नगर के गांधी पार्क स्थित माली स्वीट हाउस की दुकान में अनियमित मिलने पर मिठाइयों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य दुकानदारों को हिदायत दिया कि अगर कहीं से गड़बड़ी पाई गई तो उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में खराब सामान मिठाइयां ग्राहकों को नहीं बेची जाएगी। इसके साथ ही शिव कुंज व साई स्वीट हाउस की दुकान व रसोई में पहुंचकर निरीक्षण और पूछताछ किया। एसडीएम के अचानक छापेमारी के बाद कई मिठाई की दुकानदार शटर गिरकर भाग खड़े हुए।

इस दौरान खाद्य विभाग की टीम के साथ-साथ तहसील प्रशासन की टीम मौजूद रही।