गोंड वंश की शिरमौर की 500वीं जयंती मनाई गई

गोंड वंश की शिरमौर की 500वीं जयंती मनाई गई

अम्बेडकरनगर
जिले के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्दिहां (उमरी जलाल) निकट सुप्रसिद्ध प्राचीन देव स्थान भुजहिया माई में विगत दिनों की भांति इस वर्ष भी गोंड वंश की आन-बान-शान गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती की पांच सौवीं जयंती धूप दीप व पुषमाला इत्यादि प्रतिमा पर चढ़ा कर बड़े हर्षोल्लास के साथ अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत गोंड की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड की अगुवाई में मनाया गया। वहीं इस जयंती के शुभ अवसर पर जिला प्रवक्ता बिजय गोंड ने महारानी दुर्गावती के जीवनी पर विस्तार से बताते हुए जनपद अम्बेडकरनगर में गोंड धुरिया समाज के लोगों के हकहकूक और सामाजिक शोषण पर गहन चिंता व अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समाज की अखण्डता ही हमारे समाज की पराजय का कारण बन रही है।मौके पर जिला संरक्षक कुलदीप नारायण गोंड जिला कोषाध्यक्ष रणविजय गोंड ब्लाक अध्यक्ष जहांगीरगंज भेजूराम गोंड के साथ अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ अम्बेडकरनगर के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जहांगीरगंज पुलिस टीम मौजूद रही।