ट्रैक्टर ट्रोला ने बाइक सवार को रौंदा,  गम्भीर हालत में उपचार हेतु भेजा

फ़िरोज़ाबाद।टूण्डला एटा रोड पर राम सिंह महाविद्यालय नगला बीच के नजदीक बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्रोला ने रौंद दिया। गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर।
घटना थाना रजावली के टूण्डला एटा रोड पर बसे कस्बा नगला बीच में रामसिंह महाविद्यालय के पास की है। अजय कुमार पुत्र बनवारी लाल मूल निवासी गढ़ी पांडे थाना रजावली, हाल निवासी नगला बीच अपनी बाइक संख्या up 83AL 3201 से नगला बीच स्थित अपने मकान पर जा रहा था। दूसरी तरफ टूण्डला की तरफ से ट्रैक्टर ट्रोला तेज गति से चला आ रहा था। जिसने बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक सवार मौके पर ही गिरकर गम्भीर रूप से घायल ही गया। एक्सीडेंट को देख कर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर थाना पुलिस ने पहुंच अपनी गाड़ी का उपयोग कर प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल भिजवाया है।