रतिगढ़ी इंटर कॉलेज में वर्ल्ड सॉइल डे पर उर्वरक अभिमुख कार्यक्रम आयोजित

फिरोजाबाद। वर्ल्ड सॉइल डे के अवसर पर टूंडला?एटा रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज, रतिगढ़ी (नगला बीच) में कृषि विकास प्रयोगशाला, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) आगरा की ओर से उर्वरक अभिमुख कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 160 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीक, मृदा स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में उपलब्ध कैरियर संभावनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
डॉ. जे. एम. सैनी ने विश्व मृदा दिवस की महत्ता, मिट्टी परीक्षण, पौध पोषण और स्वस्थ मिट्टी के संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को समयनिष्ठा, अनुशासन और सकारात्मक अध्ययन दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी।

वहीं, डॉ. सतेंद्र कुमार ने कृषि क्षेत्र में निजी एग्री-इनपुट उद्योग, सरकारी सेवाओं, कृषि उद्यमिता और उच्च शिक्षा सहित विविध कैरियर अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। उनका प्रेरक सत्र छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य सत्याम प्रताप सिंह ने सीएफसीएल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और छात्रों के लिए लाभकारी बताया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मुनेन्द्र पाल सिंह ने किया।