सिंहपुर डेरा बंजारा में अज्ञात कारणों से लगी आग, दो घर जलकर राख

फिरोजाबाद। सिटी अपडेटसंवाददाता।थाना रजावली क्षेत्र के डेरा बंजारा सिंहपुर गांव में गुरुवार की शाम करीब चार बजे अचानक लगी आग से दो घर जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार, सलमान पुत्र अमर सिंह और मेहम्वर पुत्र अमर सिंह निवासी सिंहपुर डेरा बंजारा के मकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप ले लिया और दोनों भाइयों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। सूचना पर थाना रजावली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।