डीलर पर कम राशन देने व मारपीट का आरोप,कोटेदार जांच के दायरे में

फिरोजाबाद। ग्राम पहाड़पुर निवासी श्याम बाबू गुप्ता ने वर्तमान कोटेदार मुनिराज पाठक उर्फ संजू पर कम राशन देने, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार 15 व 17 नवंबर को राशन मांगने पर कोटेदार ने कथित रूप से कम तौल किया तथा विरोध करने पर अभद्रता और धमकी दी। पीड़ित का दावा है कि इससे पूर्व भी घटतौली की शिकायत पर पुराने डीलर का कोटा निरस्त हो चुका है। घटतौली की शिकायत के बाद ही नए सिरे से राशन डीलर का चुनाव हुआ था किंतु हालात फिर वही है। पीड़ित ने थाना रजावली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।