शारदा सहायक नहर की झाड़ियों में मिला वृद्ध महिला का शव

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को गंगेहरा गुलालगंज गांव के पास शारदा सहायक नहर में महिला का शव उतराता देख राहगीरों और ग्रामीणों का मजमा लग गया।नहर में महिला के शव की सूचना ऊंचाहार कोतवाली को हुई तो मौके पर कोतवाली पुलिस कर्मी पहुंच कर गोताखोरों की मदद से शव को शारदा सहायक नहर से बाहर निकलवाकर ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करने की कोशिश की।वही क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहार और ऊंचाहार कोतवाल प्रभारी अनिल सिंह ने बताया की महिला की शिनाख्त जगतपुर थाना क्षेत्र के साईं पुर निवासी प्रकाश चौरसिया की पत्नी रत्ना 65 वर्ष के रूप में हुई।जो रविवार के दिन से लापता हुई थी।परिजन लापता होने की वजह नही बता पा रहे है,खोज बीन में लगे थे कि गुरुवार को शव ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलाल गंज के पास शारदा सहायक नहर में मिला।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गौरतलब हो कि शारदा सहायक नहर में शवों के आने का शिलशिला चलता ही रहता है।कभी कभार शव झड़ी या अन्यत्र कहीं फंस कर रुक गए तो उन्हे पहचान मिल पाती है,अन्यथा शव गुमनामी का कफन ओढ़कर दुनिया से चले जाते है,जिनको कोई भी अपना कहना वाला नही होता है तो शारदा सहायक नहर टेल से पानी का बहाव बढ़ाकर सीमा क्षेत्र से बाहर कर देते है।