एसडीएम टूण्डला ने छापा मार पकड़ी लगभग 300 बोरी अवैध डीएपी

फ़िरोज़ाबाद।उपजिलाधिकारी टूण्डला द्वारा छापेमारी कर पकड़ी कालाबाजारी हेतु रखी खाद और डीएपी
फिरोजाबाद। थाना रजावली में रात्रि लगभग 8 बजे टूण्डला उपजिलाधिकारी गजेंद्र पाल सिंह द्वारा की गई छापेमारी में अवैध रूप से भण्डारण कर बिक्री हेतु रखी खाद को सील किया है। मामला थाना रजावली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मुरली का है। ग्राम नगला मुरली के एक दुकानदार की कस्बा नगला बीच मे पचौरी खाद भंडार के नाम से दुकान है। जहाँ से किसानों को खाद और डीएपी की बिक्री की जाती है। ब्रहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी टूंडला गजेन्द्र पाल सिंह को सूचना मिली की ग्राम नगला मुरली में बिक्री हेतु अवैध रूप से खाद और डीएपी का भंडारण हो रखा है। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी टूण्डला गजेंद्र पाल सिंह, नायब तहसीलदार चौ. हेमन्त सिंह के साथ जिला कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे और भंडारण किये गए मालिक से जब उक्त माल के वैध प्रपत्र मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। उपजिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 90 बोरी डीएपी और 200 एनपीके, और 45 बोरी पीडीएम गोदाम से जब्त कर थाना रजावली पहुंचाई। भवन स्वामी नही दिखा सका अवैध खाद के भंडारण का कोई प्रपत्र । खबर लिखे जाने तक शेष कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी द्वारा की जा रही थी।
के

�||वैभव जैन||
||फ़िरोज़ाबाद||