सम्मान समारोह में मान्यता प्राप्त पत्रकार बसंत पाण्डेय के साथ उपस्थित सभी को किया गया सम्मानित

रसडा़(बलिया)। नगरा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारिता और चुनौती पर चर्चा हुई। नगर स्थित एक मैरेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रकार की जिम्मेदारियों की डॉक्टर से तुलना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। उन्होंने पत्रकारों से देश को सही दिशा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपने काम को करते हुए पत्रकारों के सामने कई कठिन परिस्थितियां आती हैं, लेकिन कलम के सिपाही अपने कर्तव्य पथ से कभी विमुख नहीं होते। इस अवसर पर समारोह में प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त होने पर वरिष्ठ पत्रकार ग्रापए बलिया के जिला संरक्षक बसंत पाण्डेय को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से प्रोफेसर समरजीत बहादुर सिंह एवं पत्रकार संजय बहादुर सिंह और ग्रापए तहसील अध्यक्ष रसडा़ के अरविन्द कुमार तिवारी ने सम्मानित किया। जबकि समारोह में आए पत्रकारों एवं अतिथियों को उनके सराहनीय काम के लिए अंगवस्त्र से आयोजक मण्डल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कृष्ण मुरारी पाण्डेय, अरविंद तिवारी, संजय पाण्डेय, पीयूष कुमार, आशुतोष पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, शादाब अहमद, अश्विनी पाण्डेय, सुनील सरदासपुरी, संजीव कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, संतोष दिर्वेदी, जितेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, अमित बहादुर सिंह, गुड्डू पाण्डेय, रामेश्वर प्रजापति, नखरू यादव आदि लोगों का सम्मान हुआ। अध्यक्षता दिग्विजय सिंह एवं संचालन संजय बहादुर सिंह ने किया।