चकिया के इस गाँव में लोगों के घरों में घुसा पानी, एसडीएम दिव्या ने पहुंच कर जाना हाल ग्रामीणों को सुरक्षित जगह जाने का दिया निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- लगातार बरसात होने के बाद चारों तरफ बांध और जलप्रपातों के बहार जाने की वजह से पानी ओवरफ्लो होकर गिरने के बाद नदियों और कई सिवान में पानी ही अपनी नजर आ रहा है। जिसका परिणाम यह है कि नदियों के किनारे समीपवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के घरों में तक पानी घुस जा रहा है। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत तहसील प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।

मंगलवार को बांधों से पानी गिरने के बाद धीरे-धीरे पानी का बहाव गांव की तरफ रुख किया। जिससे चकिया तहसील क्षेत्र के पीतपुर गांव में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घरों में बरसात का पानी पहुंच गया जिसके बाद लोग परेशान हो गए। लोगों के घरों में बरसात के पानी के घुसने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एसडीएम दिव्या ओझा ने पीड़ित परिवारों से जानकारी लेने के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने और लगातार पाल-पाल की जानकारी अवगत करायते रहने के साथ ही ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय लेखपालों को हर संभव पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ग्रामीणों को कोई बरसात के पानी की वजह से और असुविधा न हो सके और उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। एसडीएम दिव्या ओझा के तत्काल पहुंचने और ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने की बात की चर्चा जोरों पर रही ग्रामीणों ने एसडीएम के इस दरियादिली का आभार जताया।