Kanpur-साढ़ नहर से बहता हुआ निकल गया अज्ञात युवक का शव........

साढ़ नहर से बहता हुआ निकल गया अज्ञात शव

:-सोशल मीडिया मे खबर वायरल होने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस......

भीतरगांव। साढ़ थाना क्षेत्र से गुजरने वाली राम गंगा नहर से एक अज्ञात शव सबसे पहले बरईगढ़ नहर पुल के पास से बहता हुआ देखा गया जिससे क्षेत्र मे शनशनी फैल गयी साथ ही शव की फोटो सहित खबर भी सोसल मीडिया मे वायरल हो गयी जिसके बाद वही शव उमरा पुल के पास बहते हुए देखा गया परंतु मीडिया मे खबर वायरल होने के बाद भी साढ़ पुलिस ने नहर से शव को निकलवाने की जहमत न उठाते हुए पूरी तरह अंजान बनी रही प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार शव कई दिन पुराना किसी युवक का महसूस हो रहा था लोगों ने बताया कि शव बहते हुए साढ़ क्षेत्र से बाहर फतेहपुर की सरहद मे पहुंच गया पुलिस के इस रवैये से लोगों मे तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं थी लोगों का कहना था कि आखिर म्रतक किसी का भाई किसी का पिता आदि होगा सूचना मिलने के बाद साढ़ पुलिस को शव निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजना चाहिए था व युवक के शव की पहचान कराने की कोशिस करना चाहिए था।