जय मां वीणा वादिनी सप्त संगीत संकाय कोरर चौक चारामा प्रारंभ किया गया

जय मां वीणा वादिनी सप्त संगीत संकाय कोरर चौक चारामा प्रारंभ किया गया है जिसका संचालक सरस्वती शिशु मंदिर चारा मा के पूर्व छात्र गेमंत नेताम ने एक लक्ष्य लेकर के प्रारंभ किया है सरस्वती शिशु मंदिर मे एक विधा है संगीत के, यह बालक संगीत के विद्या में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से प्रशिक्षित होकर के क्षेत्र के युवाओं को कला की दृष्टि से परिपूर्ण करने के लिए एक लक्ष्य लेकर अपने गृह नगर चारामा में यह विद्यालय खोला है उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य जीवन की मानसिक अवस्थाओं पर संगीत के माध्यम पर विजय पाना! चेतनाओं की गहराइयों पर सरल शांतियों का अनुभव प्राप्त करना! संगीत के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक लाभ लेना! विभिन्न सवेगो को उचित दिशा देना! सुगठित शरीर का निर्माणकरना! संगीत के माध्यम से इच्छा शक्ति का विकास करना! मानसिक बौद्धिक आध्यात्मिक, पंचकोशीय इंद्रियों का विकास करना! उपरोक्त लक्ष्य को लेकर के हम भावी पीढ़ी के विकास के लिए यह विद्यालय हम संचालित करने जा रहे हैं इससे क्षेत्र के सभी युवाओं को अवश्य लाभ मिलेगा यही हमारी संस्था की उपलब्धि होगी