सरस्वती कला मंच कांकेर के द्वारा स्वर्गीय मुकेश माथुर की पुण्यतिथि पर कांकेर के आयडल याद ए प्रतियोगिता का आयोजन  युगल गीत में मां बेटी प्रथम स्थान

कांकेर! सरस्वती कला मंच कांकेर के द्वारा स्वर्गीय मुकेश माथुर की पुण्यतिथि पर कांकेर के आयडल याद ए प्रतियोगिता का आयोजन कांग्रेस भवन के पास वंदे मातरम स्थल मैं आयोजित किया गया था जिसमें एडिशन से चयनित होकर एकल गीत हेतु 32 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया और युगल गीत में नव गायको का फाइनल हेतु चयन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक पार्षद उदय नगर विशिष्ट अतिथि श्रीमती नियंता कोठारी और अटभैया थी माता सरस्वती एवं मुकेश के छायाचित्र दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रारंभ में वंदे मातरम गीत से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसे दर्शक दीर्घा मैं बहुत सह राना की यह गीत प्रतियोगिता से बाहर रहा निर्णायक टोली में छत्तीसगढ़ कोकिला श्रीमती अनुराग चौहान, प्रतिभा मंच की संयोजक श्रीमति हेमलता वैष्णव, राजेश शुक्ला और संदेश पाठक, ने अपने दायित्व बखूबी से निभाया! एकल गीत में प्रथम स्थान कुमारी प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वितीय कुमारी श्रद्धा तिवारी तृतीय कुमारी अनिता मंडल रही हालांकि अनीता मंडल का अंक सर्वाधिक था किंतु मुकेश के गीत ना गाकर श्रेया घोषाल के गीत गाने की वजह से उन्हें 5 अंक बोनस से वंचित होना पड़ा जिससे उन्हें तीसरे स्थान पर संतुष्ट होना पड़ा एकल गीत में डॉक्टर भव्या एवं कमल जैन के गीत ने दर्शन गण को मंत्र मुग्ध कर दिया युगल गीत में कुमारी प्रज्ञा और मीणा श्रीवास्तव प्रथम स्थान प्राप्त किया! बता दें कि यह दोनों मां बेटी हैं! द्वितीय स्थान पर कैलाश यदु और अश्वनी सिंहा रहे,राजगोपाल कोठारी और डॉक्टर भव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त की, सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल नगद पुरस्कार श्रीपति शालिनी राजपूत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महिला मोर्चाभाजपा,श्रीमती हेमलता वैष्णव संयोजक, प्रतिभा मंच अजय पप्पू मोटवानी अध्यक्ष जन सहयोग, टिकेश्वर जैन बाबा मोबाइल भूतपूर्व सैनिक विजय गुप्ता, अरुण कौशिक, के द्वारा प्रदान किया गया मंच संचालन श्री सत्येंद्र सोनी एवं गुलराज शर्मा ने किया