चकिया- एसडीएम दिव्या के संरक्षण में हो रहे कजरी महोत्सव में लोकगीत कलाकारों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध,जीवंत हुआ कार्यक्रम,सहेजी गयी लोक संस्कृति की परंपरा 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया- श्री कृष्ण की बरही व बाबा वनवारी दास व बाबा लतीफशाह मेले के उपलक्ष्य में नगर में वट वृक्ष तले आदर्श नगर पंचायत चकिया की तरफ से आयोजित विराट कजरी महोत्सव में कलाकारों ने तीन बजे के बाद समां बांधना शुरू कर दिया।और लगातार अपनी प्रस्तुति और लोकगीत से लोगों खा मन मोहते रहे।लोग भी कलाकारों को खूब ध्यान लगाकर सुनने के साथ ही बीच बीच में तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।वहीं संरक्षक एसडीएम दिव्या ओझा ने कार्यक्रम में भाग लिया।जिनका नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी द्वारा पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।उन्होंने भी कजरी के रसधार का आनंद लिया।

एसडीएम दिव्या ओझा ने कहा कि जिस तरीके से लोक संस्कृति की परंपरा को सहेजने का प्रयास जारी और पुरानी परंपराओं को जिंदा रखा गया है।जिसके तहत आज भी कजरी महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हो रही है।ऐसी चीजें भविष्य में भी चलती रहें तो आगे की पीढ़ी खो भी बहुत कुछ देखने और सीखने को मिलेगा।

वहीं कार्यक्रम में मंगल मधुकर,अंकित दीवाना,पप्पू राजा,सहित तमाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की।इस दौरान कलाकारों ने इस तरह का समा बांधा कि लोगों को जीवंत याद रहेगा।इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख बच्चन सिंह,बरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय,मंगला प्रसाद राय,वैजनाथ प्रसाद राय,समाजसेवी मुश्ताक अहमद खान,रवि प्रकाश चौबे,पूर्व सभासद गुरूदेव चौहान,नरेन्द्र नाथ द्विवेदी,नारायन दास एडवोकेट, श्याम नारायण सिंह,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।