मोहम्मदी में राशन कोटा चुनाव रहा अपूर्ण

फ़िरोज़ाबाद।थाना रजावली की ग्राम पंचायत मोहम्मदी में मंगलवार दिनांक 3 सितम्बर को राशन कोटा आवंटन हेतु चुनाव पक्रिया विकास खण्ड नारखी के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शुरू हुई किन्तु कुछ कारणों वश चुनाव प्रक्रिया पूरी नही हो पाई।
बताते चले कि ग्राम पंचायत मोहम्मदी से पूर्व में राशन कोटा ग्राम पंचायत निवासिनी मीता रानी पत्नी रक्षपाल सिंह ने अज्ञात कारणों की वजह से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के कारण खाली हुई सीट पर पहले भी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गयी किन्तु अपरिहार्य कारणों से चुनाव स्थगित करना पड़ा। पुनः नारखी ब्लॉक के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया का होना निश्चित हुआ। चुनाव में पांच प्रत्यशी मैदान में थे। जिनमें से 3 प्रत्याशी स्नेहलता सिंह पत्नी जयवीर सिंह, रजनी पत्नी वीरेन्द्र पाल सिंह औऱ राजेश तिवारी पुत्र ओमप्रकाश सिंह के बीच चुनाव प्रक्रिया दोपहर लगभग 2 बजे सम्पन्न हुई।सर्वप्रथम स्नेहलता पत्नी जयवीर सिंह के वोटरों की गिनती शुरू हुई और 249 महिला व 280 पुरुष वोटरों सहित कुल 529 वोट मिले। एक प्रत्यासी रजनी देवी पत्नी वीरेंद्र बघेल के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उठ जाने के कारण चुनाव में कुछ समय के लिए गरमा गर्मी का माहौल बन गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माहौल को नियंत्रित किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी नारखी ने बताया कि एक प्रत्याशी के चुनाव से उठ जाने केकारण चुनाव प्रक्रिया बुधवार को पूर्ण करई जाएगी।