शहाबगंज:सफाईकर्मी को भेजकर ग्राम प्रधानों से एडीओ ने मंगवाया था पाइपों की खेप,निजी उपयोग के नाम पर मंगाया 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शहाबगंज- विकास खण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैंडपंपों का करोड़ों रुपए से रिबूट कराए जाने के बाद निकल गई खराब पाइपों को विकास खंड परिसर में इकट्ठा करने के बाद मैजिक वाहन पर लदवाकर बनारस ले जाकर बेचने का आरोप एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह पर लगा है। हालांकि बड़ा आरोप लगने के बाद ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम दिव्या ओझा ने दो सदस्य टीम गठित कर मामले में जांच तो बैठा दिया है लेकिन धीरे-धीरे एडीओ पंचायत के काले कारनामे और भ्रष्टाचार की पोल खुलती जा रही है एक से एक नए मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। और खराब पाइपों को बेचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

शुक्रवार को एडीओ पंचायत द्वारा खराब पाइपों को बेचने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया।जिसमें शहाबगंज विकासखंड के एक गांव के ग्राम प्रधान ने एडीयो पंचायत अरविंद कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि निजी काम में उपयोग करने के नाम पर एडीओ पंचायत ने विकास खण्ड क्षेत्र के मूसाखाड़ गांव के सफाई कर्मी सुनील कुमार यादव को भेजकर 10 पाइप मंगवा लिया। इसके बाद अब इन खराब पाइपों को नीलामी की बजाय बेचने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान ने यह भी कहा कि एडीओ पंचायत द्वारा किए जा रहे हैं इस तरीके के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए,और सही पाए जाने पर कड़ी करवाई हो। जिससे विकास खण्ड में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके।

हालांकि अब देखना यह होगा कि नायब तहसीलदार द्वारा की जा रही जांच के बाद क्या कुछ कार्रवाई हो पाती है, और क्या खुलासा हो पाता है।