अनूठी पहल जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

इगलास।जन्मदिन जीवन में एक विशेष दिन होता है। लेकिन इस अवसर को सिर्फ अपने लिए मनाना ही पर्याप्त नहीं है। उन लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए जो जरूरतमंद हैं। इसी के साथ श्री मुरली वाला युवा सेवा समिति ने एक अनोखी पहल करती है। जिसमें जरूरतमंद बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी पहल से प्रभावित होकर शिक्षिका कुसुम चौधरी ने संस्था के साथ जुड़कर अपने लड्डू गोपाल का जन्मदिन को जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया।

संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी के नेतृत्व में कस्बा के एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम हुआ। जिसमें झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व श्रमिक वर्ग के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हुए उनके जीवन में खुशियां भरने का प्रयास किया गया। पहली बार रेस्टोरेंट पहुंचे बच्चों को लजीज व्यंजन खाने को मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके चेहरे की मुस्कान ने कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया। संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों को खुशियां प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी है। कुसुम ने कहा कि ऐसे आयोजन जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। इस अवसर पर अतिन अग्रवाल, रामगोपाल सिंह, मुकुल अग्रवाल, हरि मोहन, यतेंद्र प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, हेमलता वर्मा, अनिल वर्मा का सहयोग रहा।