मंददृष्टि थेरेपी अब ब्रज क्षेत्र में उपलब्ध : मैसी

वृंदावन। दिल्ली की शाखा डा. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट (वृंदावन) में एम्ब्लियोपिया थेरेपी की शुरुआत की गई है। जिन मरीजो में एक आंख की नज़र कम होती है उसके नजर में सुधार के लिए ये थेरेपी वृन्दावन में शुरू हो गई है। बाल रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सोविता राठ ने बताया कि आधुनिक टेक्नोलॉजी से हम बच्चों में और वयस्कों में नजर सुधार के लिए बहुत मदद करेंगी। अस्पताल के वरिष्ठ प्रशासक चरण मैसी ने बताया हम अपने विजन थेरेपी कार्यक्रम के लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, जो सभी उम्र के व्यक्तियों को उनके दृश्य कौशल में सुधार करने ब्रज के क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है। विजन थेरेपी में मरीजों की नजर में सुधार की क्षमता है। कार्यक्रम के शुभारंभ के समय वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुफियान दानिश, बबलू चौधरी, सुमन ठाकुर, सुभाष चंद आदि मौजुद रहे।