एनसीसी कैंप में ड्रिल व फायरिंग पोजीशन के सीखे गुर

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय में चल रहे आठ यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 32 में शनिवार को कैडेट्स ने हवलदार अनीस के निर्देशन में ड्रिल की बारीकियां सीखीं। प्वाइंट 22 राइफल से विभिन्न फायरिंग पोजीशन लेने के गुर बताए गए। मैप रीडिंग का अभ्यास हवलदार हरेंद्र एवं हवलदार देवेंद्र ने कराया। सूबेदार राजेश कुमार, नायब सूबेदार अशोक कुमार व हवलदार प्रेम ने कैडेट्स को दूरी नापने के विभिन्न तरीके (जजिंग डिस्टेंस) विस्तार से समझाया।

कैप्टन मुकेश कुमार पिप्पल एवं लेफ्टिनेंट डा. अमानुल्लाह खान ने डिजिटल अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं को सरल भाषा में कैडेट्स के सामने रखा। कैंप कमांडेंट कर्नल अजय लूंबा ने बताया कि कैंप के दौरान सभी कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास कराया जाएगा। इस अवसर पर कैंप एडजुडेंट कैप्टन डा. विवेक सेंगर, कैप्टन अनूप कुमार, चीफ अफसर अनिल अग्रवाल, सूबेदार मेजर सत्यवीर सिंह, सूबेदार महेश कुमार, नायक सूबेदार धारा सिंह आदि थे।