चकिया- नहर में पलटी अनियंत्रित स्कूली वैन,कई बच्चों को आई चोटें,ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- तहसील क्षेत्र के बैरी गाँव स्थित आर एन इण्टर कालेज की एक स्कूली वैन शुक्रवार की सुबह बच्चों को लेने जा रही थी इसी दौरान क्षेत्र के भटवारा कला गाँव के पास पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी।जिसमें सवार कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं।घटना के तुरंत बाद ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और तत्परता दिखाते हुए वैन में सवार बच्चों को बाहर निकाला।हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टला।लेकिन विद्यालय के प्रबंधन की यह लापरवाही देखी गयी कि डग्गामार वैन से बच्चों को घर से ले आने व लेने का कार्य किया जा रहा है।जिसका नतीजा यह देखा गया कि शुक्रवार की अलसुबह उस स्कूल की वैन पलटी लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया।

बता दें पिछले दिनों बबुरी थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल की बस पलट गयी थी।जिसमें सवार कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये थे।जिसके बाद जिला प्रशासन व आएटीओ विभाग हरकत में आया था।और लगातार अधिकारियों ने अभियान चलाकर कार्यवाही करना शुरू किया।लेकिन फिर राजनीतिक दबाव के बाद खानापूर्ति कर अभियान ठंडा पड़ गया।जिसका खामियाजा यह हुआ कि फिर चकिया क्षेत्र में बैरी गाँव स्थित आर एन इण्टर कालेज की स्कूली वैन हादसे का शिकार हो गयी।जिसमें सवार चार से अधिक बच्चे घायल हो गये।जिसके बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गया।जिन्होंने तत्काल तत्परता दिखाते हुए वैन में सवार सभी घायल बच्चों को बाहर निकाला।जिसमें बच्चों को मामूली चोटें देखने को मिली।हालांकि मौके पर कोई विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे जिससे घायल बच्चों के परिजनों में नाराजगी देखी गयी।