आई आई एस टी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया

राष्ट्रीय खेल दिवस विशेष।

हॉकी के जादूगर रहे मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर "राष्ट्रीय खेल दिवस" का आयोजन पुरे भारत वर्ष में किया जाता है। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 29 अगस्त 2024 को IIST-IIP-IIMR महाविद्यालय द्वारा मैत्रीपूर्ण खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल एवं पिकलबॉल खेल सम्मिलित किए गए।

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर माननीय श्री अरुण एस. भटनागर सर (ग्रुप सलाहकार महोदय, आईआईएसटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट/स्पर्श ग्रुप एवं अध्यक्ष, विक्रमादित्य पिकलबॉल एसोसिएशन) द्वारा आज के आयोजन के लिए विशेष शुभकामनाएं दी गई एवं महाविद्यालय के सभी खिलाड़ियों को खेल दिवस के उपलक्ष पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

आज वॉलीबॉल मैच के दौरान IIST प्राचार्य, डॉ केशव पाटीदार सर द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई । इस अवसर पर मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ धीरेंद्र विक्रम सिंह एवं श्री सुवीर दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

दूसरे ग्रुप में पिकलबॉल के मैच खेले गए जिसमें सिंगल्स और डबल्स मैच आयोजित किए गए। मैच के दौरान श्री नीरज राजपूत एवं श्री रोहित द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आज के मैत्रीपूर्ण मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं मेजर ध्यानचंद जी की उपलब्धियों को विशेष रूप से याद किया गया।

डॉ सुखदेव बंबोरिया
डीन, स्पोर्टस