डी डॉलराइजेशन अंतिम दौर में ; डा अंकित शाह

डी डॉलराजेशन अंतिम दौर में : डॉ अंकित शाह

राउ स्थित आई आई एस टी कालेज के इंडक्शन प्रोग्राम में लता मंगेशकर हाल में आज ये महत्वपूर्ण बात डॉ अंकित शाह ने कही। प्रथम वर्ष के छात्रों के इंडकशन प्रोग्राम में सबसे पहले सरस्वती वंदना की गयी और दीप प्रज्ज्वलन के पश्चयात ग्रुप एडवाइज़र श्री अरुण एस भटनागर आईआरएस ने छात्रों को सम्बोधित करते हुवे कहा की आज से आपको अपने व्यक्तित्व में पूर्ण परिवर्तन लाना है और संस्था के विजन के अनुसार अपना सर्वांगीण विकास करना है। दो बाते लिखना है एक जो मुजमे नहीं होना चाहिए और हे और दूसरा जो मुझमे होना चाहिए और नहीं है। आपने कहा की सिर्फ दस प्रतिशत कॉन्शस माइंड होता है बाकि नब्बे प्रतिशत माइंड सब कॉन्शस होता जहा हमको अच्छी बात रखनी चाहिए। विश्व की स्थिति की चर्चा करते हुवे आपने कहा की पानी और पर्यावरण आने वाले कल की सबसे बड़ी समस्या बनने वाली है जिस पर हम पिछले छह सालो से कार्य कर रहे है। डॉ अंकित शाह जो की एक जाने माने इकोनॉमिस्ट और चार्टर्ड अकाउंटेंट है साथ ही विश्व की घटनाओ की प्रिडिक्शन अपने इकोनॉमिक केल्कुलेशन ,केश फ्लो ,बॉडी लैंग्वैज और इतिहास के आधार पर करते है जिन्होंने ३७० हटाने,बालाकोट,सर्जिकल स्ट्रिकक और पाकिस्तान के रिएक्शन पर महत्वपूर्ण प्रिडिक्शन दिए थे जो साबित सच हुवे। आपने अपने उद्भोधन में इकोनॉमी को विश्व पटल पर इतिहास के परिदृश्य में रेखांकित किया। किस तरह से अमरीका ने दादागिरी कर डॉलर को पुरे विश्व की करंसी बनाया और किस तरह इस पुरे विश्व को अपनी करंसी को बाय डिफाल्ट हर व्यापार का पार्ट बना दिया। जिस भी देश ने डॉलर को को मानने इंकार किया उनकी हालत सब को पता है। आपने कहा की डी डॉलराजेशन अब पुरे विश्व में अपने अंतिम दौर में है और अगले पांच वर्षो में पुरे विश्व में डॉलर की अनिवार्यता खत्म हो जावेगी।