कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विधायक ने गौवंशो का पूजा अर्चना के बाद खिलाया गया गुड चना।

मऊ चित्रकूट - मऊ विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम अहिरी व खंडेहा में मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी व खंड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा द्वारा आश्रय स्थल में जाकर गौवंशो का पूजा अर्चना के बाद खिलाया गुड चना ।उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरी के बच्चों को अहिरी गौशाला का भ्रमण कराया गया,अहिरी गौशाला में विधायक मानिकपुर,मऊ द्वारा गौ माता की पूजा करते हुए सभी गोवांशों को गुड़ चना खिलाया गया साथ ही ग्राम प्रधान खंड्या एवं सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में गौशाला में सं संरक्षित गोवंश का पूजन किया गया पूजन के उपरांत गौशाला का निरीक्षण किया गया समस्त गोवंश स्वस्थ पाए गए भूसा घर में 500 कुंतल भूसा मौजूद पाया गया पानी की समुचित व्यवस्था पाई गई विधायक द्वारा गौशाला की व्यवस्था से प्रसन्न होकर गोपालको को ₹1500 पुरस्कार देकर फूल माला से सम्मानित भी किया उक्त कार्यक्रम में मऊ बीडीओ रामजी मिश्रा,पशु चिकित्साधिकारी मऊ,ग्राम प्रधान अहिरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरी के प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ उपस्थित रहे!