भाजपा जिलाध्यक्ष ने अति प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार का दिए आश्वासन

भाजपा जिलाध्यक्ष ने अति प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार का दिए आश्वासन

बुढ़वा बाबा का जलाभिषेक कर किए पूजा-पाठ

आलापुर
जनपद अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरफूद्दीनपुर में स्थित अति प्राचीन सुप्रसिद्ध देव स्थान बुढ़वा बाबा तथा श्रीराम जानकी मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने की विधिवत पूजा-पाठ।बताया जाता है कि बगल के गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर कैलाश सिंह ने अति प्राचीन सुप्रसिद्ध शिव मंदिर (बुढ़वा बाबा) श्रीरामजानकी मंदिर के बारे में सविस्तार से अवगत कराते हुए मंदिर सम्बंधी तमाम समस्याओं से भी रुबरू हुए अन्त में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद रामनगर को निर्देशित किए कि अविलंब यहां के बारे में लिखित रूप में दे ताकि जल्द से जल्द शौचालय,सड़क,सोलर लाइट का कार्य सम्पन्न हो सके और मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु पूरा प्रयास करेंगे।जिसे सुन आसपास के गांवों से आये सैकड़ों जनसमूह के चेहरे खिल गये।वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाध्यक्ष ने राजेसुल्तानपुर थानान्तर्गत हुए छात्रा से रेप कांड एवं आलापुर थानान्तर्गत हुए राजहवेली में अर्धविछिप्त की हत्या के बारे में कहा कि सरकार की तरफ से हरसंभव मदद किया जा रहा है और हम सब पीड़ित परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
साथ में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर कैलाश सिंह,परसौना ग्राम प्रधान अभय सिंह,लहरीपाण्डेय, सभापति मौर्य,रामनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद, अमित गिरी आनन्द गौतम,शक्ति केंद्र संयोजक शोनू गोंड़, राम सुरेश मौर्य, सतेन्द्र कुमार, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय,लक्ष्मी गुप्ता,रंजेश कन्नौजिया,रामकुमार गोंड अभिषेक कन्नौजिया,शिव मंदिर (बुढ़वा बाबा) महंत प्रदुम गोस्वामी,आनंदकन्नौजिया,अवधेश दूबे इत्यादि उपस्थित रहे।