चकिया क्षेत्र में यहाँ एक बार फिर दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- राजपथ रेंज के विजयपुरवा गांव के बीजड़ार गाँव में नहर के पास खेत में रविवार की अलसुबह विशालकाय मगरमच्छ देखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश में जुट गए। हालांकि हमले के डर से कोई पास जाने की साहस नहीं जुटा सका।ग्राम प्रधान हसमतुल्ला ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग के डीएफओ को दिया।डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक राजपथ रेंज के बीजड़ार गांव में नहर के समीप सिवान में रविवार की सुबह खेत की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने विशालकाय मगरमच्छ देखकर डर गए और भागते हुए गांव में पहुंचकर लोगों को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन हमलावर जानवर होने की वजह से कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। विजयपुरवा गाँव के प्रधान हसमतुल्ला ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़कर अपने कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुटी रही।