श्रीनाथ बाबा के रोट पूजनोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब  

रसड़ा (बलिया)महान सिद्ध संत श्रीनाथ बाबा का ऐतिहासिक रोट पूजनोसत्व श्रीनाथजी मठ (कंसो, पटना कैलीपाली) के पटना गांव में सोमवार
परंपरा के अनुसार सम्पन्न हो गया। लाखों की संख्या में श्रीनाथ भक्तों द्वारा श्रीनाथ बाबा के भारी जयघोष व गगनभेदी जयकारों से पूरा रसड़ा क्षेत्र गुंजयमान होता रहा। श्रद्धालुआें में 251 क्विंटल से अधिक रोट का प्रसाद वितरित किया गया। बलिया सहित अन्य जनपदों से भारी संख्या में श्रीनाथ भक्त अपने-अपने गांवों से ट्रैक्टर-ट्राली आदि से पटना गांव स्थित श्रीनाथ मठ मंदिर पर लाठियों संग पहुंचे। भक्त लाठियां तड़तड़ाते और अपने शौर्य एवं एकता का प्रदर्शन करते हुए श्रीनाथ मंदिर का परिक्रमा कर रोट पूजा में अपनी सहभागिता निभाई। परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम श्रीनाथ बाबा के समकालीन महान सूफी संत रोशन शाह बाबा रसड़ा के दरगाह में पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भावना से पूजा कमेटी के अध्यक्ष मृगेंद्र बहादुर सिंह, महंत सत्यनारायण गिरी सहित शिवेंद्र बहादुर सिंह ने आदि विशिष्ट जनों के साथ भक्ति भावना से प्रारंभिक पूजा की और रोट चढ़ाया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्दनेजर एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। पूजा के दौरान मंदिर परिसर तथा संपूर्ण ग्राम्य क्षेत्रों में महासंग्राम जैसा दृश्य प्रस्तुत हो रहा था जिसे लोग बरबस भक्ति एवं शौर्य का संगम मान सलाम कर रहे थे।