स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पथर्रीपारा वार्ड क्रमांक 17 के स्थानीय युवाओं ने निकाली बाइक रैली

कोरबा, 15 अगस्त (Citiupdate)।78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज व डीजे साउंड के साथ एक बाइक रैली निकाल कर राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। इस बाइक रैली ने लगभग 5 किलाेमीटर तक का सफर किया। गुरुवार काे कन्हैया राठौर, समीर खूंटे, शशी कुमार पटेल, दिलहरण राठौर (गब्बर),शंकर पटेल, दिनेश, राजा केशरवानी, समाज सेवक शेर सिंह यादव, निलेश साहू, ताराचंद साहू, धरम साहू सहित वार्ड क्रमांक 17 पथर्रीपारा के अन्य गणमान्य लोग न्यू सामुदायिक भवन (मंगल भवन) वार्ड क्रमांक 17 पथर्रीपारा से बाइक रैली का शुभारंभ किया। इस बाइक रैली में अन्य उत्साही नागरिक भी शामिल थे। राष्ट्रीय ध्वज से लैस यह बाइक रैली पथर्रीपारा-इंदिरा चौक-राठौर बस्ती-यादव मोहल्ला-साहू मोहल्ला-बजरंग मोहल्ला- हाेेकर लगभग 5 किलोमीटर का सफर कर वापस न्यू सामूदायिक भवन पहुंची। इस बाइक रैली के माध्यम से सशस्त्र बलों के किए गए वीरतापूर्ण बलिदान को याद करने, युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण और साहसिक कार्य के लिए प्रेरित किया। इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता दिवस की भावना का सम्मान करना है, बल्कि 'सांस्कृतिक और जातीय विविधता में एकता' का संदेश देना है।

उत्साही नागरिकाें ने बाइक पर तिरंगा लहराते निकाली रैली से अन्य युवाओं और स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और संवादों के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपने आसपास के क्षेत्रो को स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया| इस रैली के माध्यम से क्षेत्र के स्थानीय लोगों के बीच समन्वय, अनुरूपता और सहयोग को प्रदर्शित किया गया।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...