शीलू सिकरवार ने अपने समर्थकों सहित छोड़ा भारतीय किसान यूनियन भानु का साथ

फिरोजाबाद।भारतीय किसान यूनियन भानु से टूंडला तहसील अध्यक्ष शीलू सिकरवार ने अज्ञात कारणों के चलते अपने सभी समर्थकों सहित रविवार को इस्तीफा दे दिया।
मूल रूप से थाना रजावली के ग्राम भोंडेला निवासी शीलू सिकरवार ने 9 साल पहले सन 2015 में भारतीय किसान यूनियन भानु का दामन थाम अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की थी। छोटी सी उम्र में ही उन्होंने किसानों के लिए कई बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ अधिकारियों को दिखा दिया कि किसानों के संगठन में कितना दम है। दिल्ली में चिल्ला बॉर्डर पर हुए किसानों के आंदोलन में शीलू ने अपनी भूमिका को बड़ी सक्रियता से निभाया था। भानु गुट में इतनी बड़ी सक्रियता होने के बावजूद भी आखिर शीलू सिकरवार द्वारा अपने समर्थकों सहित अचानक इस्तीफा देना लोगो के समझ नही आ रहा है।