बरवार गांव में विशाल दंगल व कूरी का भव्य आयोजन किया गया।।

मऊ चित्रकूट - वर्षो की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मऊ के ग्राम पंचायत बरवार में दंगल/कुरी का आयोजन, पुलिस प्रशासन की नही दिखी सुरक्षा व्यवस्था,।।

दंगल का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमलेश कुमार के अध्यक्षता में किया गया है, दूर दूर से गांव के पहलवानों ने दिखाया अदभुद कला प्रदर्शन व दाव पेंच। सुबह से ही रिमझिम की वारिश में हजारों की तादात में दिखी भीड़।। यह विशाल दंगल के मुख्य कारण पूर्वजनो की परंपरा बताया गया , जिसको कई सालो से मनाते चले आ रहे है ग्रामीणों क्षेत्रो के नवयुवक , युवती पहलवानों का होता है आगमन, पहलवानों के ईनाम 500 से लेकर 5 हजार तक लगाए गए और ग्राम पंचायत बरवार में नागपंचमी के उपलक्ष्य में पूर्वजों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए दंगल सहित लंबी कूद का आयोजन किया गया जिसमे लंबी कूद में आशीष कुमार ने मारी बाजी ! साथ ही हजारों की संख्या सहित ग्राम प्रधान एवम सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे !