मऊ के बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिक समारोह:मेधावी छात्राओं को मिले गोल्ड-सिल्वर मेडल, प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

मऊ चित्रकूट:-बालिका इंटर कॉलेज मऊ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन हुआ आज प्रातः 9:00 बजे महामति प्राणनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार चतुर्वेदी द्वारा मां सरस्वती की पूजा और अर्चना करने के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम विद्यालय के संरक्षक सुंदरलाल सुमन ने उनका विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार द्विवेदी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि श्री शंकर दयाल पयासी सचिव जनकल्याण शिक्षण प्रसार समिति को माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुंदरलाल सुमन ने किया आज के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं ने बहुत ही मनोहर कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

डॉ संतोष कुमार चतुर्वेदी ने बालिकाओं को पुरस्कार वितरण करने के पश्चात अपने उद्बोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

समारोह के दूसरे सत्र में क्षेत्राधिकार मऊ एवं प्रभारी निरीक्षक मऊ ने पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं पुरस्कार वितरण के पश्चात मौजूदा कानून में हुए फेरबदल की तकनीकी जानकारी देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।

विद्यालय परिवार द्वारा छात्रोंओ को व्यापक रूप से पुरस्कार वितरित किया गया आए हुए अतिथियों से करवाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुबोध शुक्ला सभासद दीनदयाल नगर, अनूप द्विवेदी, अटल बिहारी केसरवानी, प्रमोद द्विवेदी प्रधान सेषा सुबकता , निर्मला जायसवाल पूर्व प्रधानाचार्य,डॉक्टर राजेंद्र पांडे, संदीप द्विवेदी अध्यक्ष, अंकुर शुक्ला, आशुतोष सोनी ,मयंक बाजपेई ,अरविंद यादव , नवनीत रस्तोगी एवं बाल कृष्ण रस्तोगीबालकृष्ण विश्वकर्मा पूरन सिंह राज नारायण मुख्य रूप से उपस्थित रहे

अंत में विद्यालय के प्रबंधक डॉ एस कुरील द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई!!