वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे दो मकान, महिला पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल,एक महिला की मौत

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी- चौक थाना अंतर्गत खोआ गली में मंगलवार की सुबह दो पुराने मकान धराशायी हो गए हैं. मलबे में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 9 लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थाने की पुलिस फोर्स और NDRF टीम पहुंची और रेस्क्यू कर 8 लोगों को सुरक्षित निकाला।वहीं 1 महिला की मौत हो गई है।

हादसे का पता चलते ही पीएम मोदी ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा से फोन पर बात की और घटनास्थल की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली।कमिश्नर ने उन्हें बताया कि मृतक महिला और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।घायलों को बेहतर इलाज करवाया जा रहा है।सीएम योगी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।वरिष्ठ अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर प्राथमिकता के साथ त्वरित गति से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मकान पुराने थे। इसमें दो परिवार रहते थे. एक रिश्तेदार भी आए थे।2 किराएदार भी रहते थे।हादसे के बाद तत्काल रेक्स्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला गया. महिला कॉन्स्टेबल के जबड़े में चोट आई है।