वाराणसी।इस महिला महाविद्यालय के छात्राओं को काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर ने आगामी होने वाली नीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर दिए टिप्स, वितरित किया टेस्ट सीरीज

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी। जनपद के पूर्णोदय महिला महाविद्यालय के ग्रेजुएशन की छात्राओं को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर लोकेश शुक्ल द्वारा आगामी नीट की तैयारी को लेकर विभिन्न प्रकार के टिप्स देने के साथ ही नीट एग्जाम से संबंधित बुक और टेस्ट सीरीज वितरित किया गया। वहीं उन्हें 2025 में होने वाले नीट एग्जाम की तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी भी दी गई।

प्रोफेसर डॉक्टर लोकेश शुक्ला ने बताया कि बच्चों को आगामी होने वाले नीट एग्जाम को लेकर जानकारी देने के साथ ही उससे संबंधित टेस्ट और विषयों के बारे में बताया जा रहा है। जिससे पहले से ही जानकारी होने पर छात्र-छात्राएं आसानी से परीक्षाओं में बैठकर अच्छे तरीके से प्रश्नों का उत्तर लिख सकें। उन्होंने कहा कि प्रयास रहता है कि हर एक बच्चे को बिल्कुल ही आसान तरीके से पढ़ाया वह समझाया जा सके जिससे उन्हें आगे दिक्कत ना हो। वही फिजिक्स वल्लाह के हेड चारु रंजन चाबी इसमें काफी योगदान रहा। वही बच्चों को टिप्स देने के साथ ही टेस्ट सीरीज वितरण करने में विद्यालय के सहयोगी आशुतोष कुमार जी भी रहे।

इस दौरान रोशनी पटेल, अनामिका कुमारी, प्रियंका पाल, खुशबू प्रजापति, सोना प्रजापति, आयुषी तिवारी, नैंसी यादव, प्रिया यादव, रितिका, श्वेता पांडेय,सविता, शालू, सोनम कुमारी, श्रेया सिंह, सविता, अंकित कुमार, प्राची सोनकर सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।