Varanasi News:महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्राओं ने देखा इसरो का सपना, बीएचयू भ्रमण से सीखा विज्ञान का महत्व

�महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण, बच्चों ने जाना अंतरिक्ष तकनीक और अत्याधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों का महत्व

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी। वनस्पति विज्ञान विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के तत्वावधान में शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्राओं को बीएचयू स्थित इंटरविषयी जीव विज्ञान स्कूल (School of Interdisciplinary Life Sciences) का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

इस दौरान छात्राओं ने अंतरिक्ष विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और चिकित्सा विज्ञान से जुड़ी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। भ्रमण में उन्हें RT PCR, Cryostat, HPLC, PCR, Confocal Microscope जैसे आधुनिक उपकरण दिखाए गए। वैज्ञानिकों ने इनके कार्य और उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।विशेषज्ञों ने बताया कि आज अंतरिक्ष और जैव प्रौद्योगिकी तकनीक केवल शोध तक सीमित नहीं है, बल्कि कृषि, संचार, शिक्षा, मौसम पूर्वानुमान और चिकित्सा के क्षेत्र में भी इसका व्यापक योगदान है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप ही देश का भविष्य हैं, विज्ञान को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाएं।छात्राओं ने प्रयोगशाला में उपग्रह प्रक्षेपण मॉडल, आधुनिक यंत्रों की कार्यप्रणाली और वैज्ञानिक अनुसंधान की वास्तविक प्रक्रिया को नजदीक से समझा। कई छात्राओं ने जिज्ञासापूर्वक प्रश्न किए जिनका वैज्ञानिकों ने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया।

भ्रमण के बाद छात्राओं ने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का अनमोल हिस्सा रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से उन्हें विज्ञान की गहराइयों को समझने और भविष्य में शोध कार्यों की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा मिली। निदेशक ISLS प्रोफेसर रवि कुमार अस्थाना ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण छात्रों को वास्तविक अनुभव से जोड़ते हैं और विज्ञान के प्रति उनकी सोच का विस्तार करते हैं। उन्होंने कहा कि जब कक्षा में पढ़ाई गई बातें प्रयोगशाला में देखने को मिलती हैं तो ज्ञान की पकड़ और मजबूत हो जाती है।इसके अलावा� डा० उषा पाण्डेय, डॉ लोकेश कुमार शुक्ला,डॉ विश्वजीत कुमार, डॉ उपासना मौर्या ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया और पूरे भ्रमण को सफल बनाने में सहयोग दिया। सभी ने माना कि यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार और उनके भविष्य की दिशा तय करने वाला साबित हुआ।इस प्रकार, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्राओं का यह शैक्षिक भ्रमण केवल विज्ञान की जानकारी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह उनके लिए प्रेरणा और नए सपनों की उड़ान साबित हुआ।