श्रीराम जानकी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराये जाने की मांग 

श्रीराम जानकी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराये जाने की मांग

इसौरी रामनगर
पुण्य सलिला सरयू नदी के किनारे आलापुर तहसील क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में स्थित प्राचीन बुढ़वा बाबा मंदिर एवं श्रीराम जानकी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराये जाने की मांग जोर पकड़ रही है। बताया जाता है कि आस्था,विश्वास,भक्ति का संगम स्थल है प्राचीन सुप्रसिद्ध देव स्थान बुढ़वा बाबा एवं श्री राम जानकी मंदिर,मान्यता है कि वहां पहुंचकर दर्शन करने एवं मन्नते मांगने से हर मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।मान्यताओं एवं किंवदंतियों के अनुसार वहां स्वयं निकला है शिवलिंग,जिसकी सैकड़ों वर्षों पूर्व से लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पूजन अर्चन एवं जलाभिषेक करते आ रहे है।
जिसमें परसौना गांव निवासी भाजपा नेता डॉक्टर कैलाश सिंह एवं ग्राम प्रधान अभय सिंह ने कुछ हद तक अन्य श्रृद्धालुओं के सहयोग से मंदिर का कराया है जीर्णोद्धार, हालांकि दोनों मंदिरों के नये सिरे से जीर्णोद्धार कराने की दरकार है। बताया जाता है कि कई माह पूर्व क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री पर्यटन मंत्री एवं जिलाधिकारी को मांग पत्र प्रेषित कर सौंदर्यीकरण कराये जाने की मांग की थी।
जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर कैलाश सिंह द्वारा बाकायदा ट्रस्ट का गठन भी कराया गया। ट्रस्ट के जरिए मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रयास किया जा रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर कैलाश सिंह,आनन्द जायसवाल, अभिषेक निषाद,भगवान पाण्डेय, राजा बाबू गुप्ता,विनय पाण्डेय, श्याम नाथ शुक्ला,एडवोकेट प्रेमलता भारती राज्यवर्धन पाण्डेय शैलेन्द्र कुमार मिश्र,प्रधान गण अभय सिंह दिनेश कुमार सुरेन्द्र कुमार डॉक्टर पूनम राय विकास यादव आनन्द गौतम आनन्द कन्नौजिया अनूप सिंह पिंटू बरुण सिंह गुड्डू सिंह सोनू गोस्वामी राहुल उपाध्याय मोनू कुमार गोंड़ रणजीत गोस्वामी ओमप्रकाश मौर्य शिशिर चौरसिया शोनू गोंड सुनील कुमार गोंड अनिल कुमार मौर्य अर्जुन कुमार हरीलाल मौर्य लालमणि त्रिपाठी कन्हैया लाल मौर्य महेन्द्र सिंह समेत कई लोगों ने बुढ़वा बाबा मंदिर एवं श्री राम जानकी मंदिर सरफुद्दीनपुर का सौंदर्यीकरण कराये जाने एवं पर्यटन स्थल घोषित किये जाने की मांग की है।