चंदौली एसपी ने चार थाना प्रभारी व आधा दर्जन से अधिक मुख्य आरक्षियों का किया तबादला

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- एसपी आदित्य लांग्हे जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश दे रहे हैं इसके साथ ही लगातार लापरवाही और अवैध कार्यों में लिप्त पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। एसपीके इस कार्रवाई से लगातार पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है।

इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात एसपी आदित्य लांग्हे ने जिले के चार थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव करने के साथ ही आधा दर्जन से अधिक मुख्य आरक्षी व आरक्षी का पुलिस लाइन से विभिन्न थाना क्षेत्र में तबादला कर दिया। जिस क्रम में विनोद कुमार मिश्रा को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर, हरि नारायण पटेल को प्रभारी एसओजी/सर्विलांस को थाना प्रभारी कंदवा व शेषधर पांडे को प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर से पुलिस कार्यालय, उप निरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह को कार्यवाहक थाना प्रभारी नौगढ़ से थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ बनाया गया। बताते चलें कि सीओ के पद पर प्रमोशन के क्रम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय चल रहे हैं इसीलिए उन्हें पुलिस कार्यालय बुलाया गया है।

इसी क्रम में मुख्य आरक्षी चालक सुनील तिवारी को पुलिस लाइन से थाना कंदवा, मुख्य आरक्षी चालक बलराम सिंह को पुलिस लाइन से थाना बबुरी, मुख्य आरक्षी चालक अवधेश कुमार यदुवंशी को पुलिस लाइन से थाना चंदौली, मुख्य आरक्षी चालक फिरोज अहमद को पुलिस लाइन से थाना चकिया, मुख्य आरक्षी चालक प्रवेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना नौगढ़, आरक्षी वीरेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना सैयद राजा, मुख्य आरक्षी चालक अजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय स्थानांतरण किया गया।